Wednesday, December 10

IND vs SA पहला T20I: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका 100 रन भी न बना सकी

नई दिल्ली। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला 101 रनों से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद—दोनों विभागों में वर्ल्ड चैंपियन जैसी दबदबे वाली क्रिकेट खेली। खासकर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में मेहमान टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

साउथ अफ्रीका पूरी तरह बिखरी, 74 रन पर ऑलआउट

भारत द्वारा दिए गए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने ऐसी घातक लाइन-लेंथ से हमला किया कि अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। यह हार साउथ अफ्रीका के टी20 इतिहास की सबसे शर्मनाक हारों में से एक बनी।

हार्दिक पंड्या—मैच के असली हीरो

बल्ले और गेंद, दोनों से हार्दिक पंड्या ने मैच पूरी तरह अपने नाम किया।

  • बल्लेबाजी में: 28 गेंदों पर 59 रन, 6 चौके और 4 छक्के
  • गेंदबाजी में: 2 ओवर, 16 रन, 1 विकेट

साथ ही उन्होंने एक ही मैच में दो बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कीं—

  1. 100 टी20I छक्के पूरे
  2. 100 टी20I विकेट पूरे

हार्दिक के अलावा बुमराह, अर्शदीप, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटककर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी।

कैसा रहा मैच का रोमांच

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की शुरुआत भले ही औसत रही, लेकिन हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी ने टीम को 175/6 तक पहुंचाया। जवाब में अफ्रीका की टीम ने 100 रन के पार पहुंचने की कोशिश भी नहीं दिखा सकी और भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।

भारत ने 1-0 की बढ़त मजबूत अंदाज में हासिल की

शानदार गेंदबाजी, नियंत्रित बल्लेबाजी और पंड्या के ऑलराउंड शो की बदौलत भारत ने सीरीज में 1-0 की मजबूत बढ़त बना ली है और साफ संकेत दे दिए हैं कि वो इस दौरे में किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है।

Leave a Reply