
उज्जैन/इंदौर –
इंदौर के वैष्णव कॉलेज में आयोजित चौथी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर रोलर स्केटिंग स्पर्धा में उज्जैन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
स्पर्धा में पावी अग्रवाल और आराध्या आठनकर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, कनुप्रिया, आदित्य ठोमरे, धानिश बांठिया, पार्श्व जैन, निसर्ग भोपाळे, तन्मय पटेल और फैजान कुरैशी ने रजत पदक हासिल किया। स्पर्श श्रीवास्तव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, देवेश खत्री और चारू चौथे स्थान पर रहे।
उज्जैन टीम के कोच आदर्शप्रतापसिंह जादोन ने कहा कि खिलाड़ियों ने अनुशासन और समर्पण के साथ प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उज्जैन का नाम रोशन किया।
