Tuesday, December 9

वीडियो बम से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, नोटों के बंडलों संग दिखे शिंदे गुट के MLA? दानवे के दावे से बढ़ी गर्मी

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में शुरू होते ही राजनीति में अचानक गर्मी बढ़ गई है। विपक्ष की महा विकास आघाड़ी जहां किसानों से लेकर विभिन्न वर्गों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं शिवसेना (UBT) के नेता और विधायक अंबादास दानवे द्वारा जारी एक वीडियो ने सियासी तूफ़ान खड़ा कर दिया है।

दानवे ने अपने एक्स अकाउंट पर तीन वीडियो पोस्ट कर शिंदे गुट के विधायक महेंद्र दलवी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इनमें से दो वीडियो में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में नोटों के बंडलों के बीच नजर आ रहा है, जबकि तीसरे वीडियो में खुद दलवी दिखाई दे रहे हैं।

दानवे ने पूछा– “किसान कर्ज माफी के लिए पैसा नहीं, लेकिन ये नोट कहाँ से आए?”

वीडियो जारी करते हुए दानवे ने सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार किसानों की कर्ज माफी के लिए पैसा नहीं होने की बात करती है, जबकि उसके विधायकों के पास किस तरह मोटी रकम पहुंच रही है, इसका जवाब भी उसे देना चाहिए।

दानवे ने तीखे लहजे में पूछा—
“मुख्यमंत्री फडणवीस और शिंदे बताएं, ये MLA कौन है और इतने पैसों का क्या कर रहा है?”

इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में भारी हलचल पैदा कर दी है।

विधायक महेंद्र दलवी का पलटवार — “सब साबित करके दिखाएं, ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं दानवे”

गंभीर आरोपों के बाद महेंद्र दलवी ने दानवे के दावों को “बेहूदगी” करार दिया। उन्होंने कहा—
“मैं दानवे को खुली चुनौती देता हूँ कि वे साबित करें कि वीडियो में नोटों के साथ दिख रहा व्यक्ति मैं हूँ। उनकी पार्टी में अब कोई पूछ नहीं रह गई है, इसलिए वह लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।”

दलवी ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में उठाएंगे।

सेशन में हंगामे के आसार

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले ही यह वीडियो विवाद सरकार के लिए नई मुश्किल बन गया है। विपक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने की तैयारी में है। ऐसेमें माना जा रहा है कि इस साल का सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है।

अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वीडियो की सत्यता पर सरकार क्या रुख अपनाती है और विधानसभा के भीतर यह विवाद किस रूप में सामने आता है।

Leave a Reply