Tuesday, December 9

शार्दुल ठाकुर के लिए ‘गेम-चेंजर’ साबित हुआ मुंबई इंडियंस का ड्रेसिंग रूम, रोहित शर्मा संग फिर जुड़ने को उत्साहित

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपने IPL करियर के शुरुआती दौर को याद करते हुए बताया कि कैसे 2010 में मुंबई इंडियंस (MI) के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ। उस समय वह सपोर्ट प्लेयर थे, लेकिन इसी अनुभव ने उनके करियर को नई दिशा दी।

सपोर्ट प्लेयर से मिला आत्मविश्वास

शार्दुल ने बताया कि 2010 में MI कैंप से उन्हें जो सम्मान और सहयोग मिला, उसने उनके अंदर एक नया आत्मविश्वास भरा। उन्होंने कहा—
“मैं भाग्यशाली था कि शुरुआती दिनों में ही मुझे ड्रेसिंग रूम का अनुभव मिला। मुंबई इंडियंस ने मुझे जैसे सम्मान से रखा, उसी छोटे से कदम ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।”

नेट प्रैक्टिस में प्रभावशाली गेंदबाजी के बाद उन्हें प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिला, जिसने उन्हें आगे बढ़ने की राह दिखाई।

दिग्गजों के साथ बिताए प्रेरणादायी पल

शार्दुल के लिए MI का ड्रेसिंग रूम किसी सीखने की पाठशाला से कम नहीं था। उन्होंने बताया कि—
“मैं सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, एंड्रयू साइमंड्स, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहा था। यह मेरे लिए अविश्वसनीय अनुभव था।”

उन्होंने राहुल सांघवी और पारस म्हाम्ब्रे जैसे कोचों के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए भी आभार जताया।

रोहित शर्मा के साथ फिर जुड़ने का उत्साह

2026 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस से जुड़ने जा रहे शार्दुल ठाकुर अपने करीबी दोस्त रोहित शर्मा के साथ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा—
“जब साथ बैठेंगे, तब और मजा आएगा। रोहित हमेशा मुझे सहज महसूस कराते हैं। उनसे खुलकर बात करने का मौका मिलता है, इसलिए हमारा रिश्ता खास है।”

वानखेड़े की गूंज से मैदान तक का सफर

एक समय वानखेड़े स्टेडियम में दर्शक दीर्घा से MI को चीयर करने वाले शार्दुल अब उसी मैदान पर टीम के अहम सदस्य के तौर पर उतरेंगे। यह उनकी मेहनत, समर्पण और मुंबई इंडियंस की उस परंपरा का प्रमाण है, जहां सपनों को हकीकत बनाने की ताकत मौजूद है।

Leave a Reply