
दौसा (राजस्थान): राजस्थान के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में अब भक्त हवाई सफर के जरिए दर्शन कर सकते हैं। सोमवार से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा ने धार्मिक पर्यटन को नई गति दी है। शुरुआती चरण में हेलीकॉप्टर से 5 यात्रियों को सफर कराने की सुविधा दी गई, जिससे क्षेत्र में रोमांच और उत्साह का माहौल बन गया।
सेवा का शुभारंभ और स्थानीय स्वागत
हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरते ही स्थानीय भीड़ में रोमांच की लहर दौड़ गई। स्कूली बालिकाओं ने हेलीकॉप्टर के पायलट अभय गुर्जर का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि यह सेवा न सिर्फ भक्तों को सुविधा देगी बल्कि पूरे क्षेत्र की इकोनॉमी को नई ताकत देगी।
सेवा और किराया:
- शुरुआती चरण में एक हेलीकॉप्टर से 5 यात्रियों को लाने का शुल्क 36,000 रुपये तय किया गया है।
- प्रत्येक लैंडिंग पर 5,000 रुपये का शुल्क फिक्स किया गया है।
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर की संख्या आठ तक बढ़ाई जा सकती है। कंपनी के पास कुल 8 हेलीकॉप्टर और 2 जेट मौजूद हैं।
- राज्य सरकार के साथ तीन साल का एमओयू किया गया है और पर्यटकों में उत्साह होने पर भविष्य में टाई-अप बढ़ाया जा सकता है।
भक्तों के लिए खास अनुभव
हेलीकॉप्टर सेवा के शुभारंभ के अवसर पर जिले के विधायकों ने भी भाग लिया। बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, महुवा विधायक राजेंद्र मीना और लालसोट विधायक रामविलास मीना ने हेलीकॉप्टर की सवारी कर मेहंदीपुर बालाजी और भैरव बाबा मंदिर के ऊपर पुष्पवर्षा की। आकाश से गिरते फूलों ने भक्तों के चेहरों पर अनूठी आस्था की चमक छोड़ दी।
नतीजा:
इस नई हवाई सेवा से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिली है। हेलीकॉप्टर यात्रा के जरिए श्रद्धालु तेज, सुविधाजनक और यादगार अनुभव के साथ दर्शन कर सकते हैं।
