पूर्व मुख्यमंत्री की IAS बहू की सादगी ने जीता दिल, बेटी के नाम का पेंडेंट पहन दिखाया मातृत्व का प्यार
आईएएस और आईपीएस अधिकारी अपनी कार्यशैली के साथ-साथ सादगी, संस्कार और पहनावे को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भजन लाल बिश्नोई की बहू और आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई, जो अपने सिंपल लेकिन एलिगेंट अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
संस्कार और सादगी की मिसाल बनीं IAS परी बिश्नोई
परी बिश्नोई ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई से विवाह किया है और वे एक नन्ही बेटी वेदा की मां भी हैं। प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ पारिवारिक मूल्यों को संतुलित करने वाली परी का देसी और संस्कारी रूप सोशल मीडिया पर खूब सराहा जाता है। सूट हो या साड़ी, उनका हर लुक गरिमा और सहजता की मिसाल बन जाता है।
परिवार के साथ देसी अंदाज़ में दिखीं
हाल ही में सामने आई तस्वीरों में परी बिश्नोई अपने परिवार के सा...









