डिलीवरी रूम से पत्नी की चीखें सुन बाहर निकला पति, डॉक्टर ने कहा— ऐसे वक्त में पत्नी को सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है आपके साथ की
नई दिल्ली।
लेबर रूम में पत्नी को असहनीय प्रसव पीड़ा में तड़पता देख एक पति खुद को संभाल नहीं पाया और डिलीवरी रूम से बाहर निकल आया। पत्नी की चीखें सुनकर घबराया पति यह कहता नजर आया कि उसके अंदर अंदर का मंजर देखने की हिम्मत नहीं है। इस घटना को मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. शैफाली दधीचि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
डॉ. दधीचि द्वारा साझा किए गए वीडियो में वह महिला के पति से कहती हैं, “आप कहां जा रहे हैं? आपकी पत्नी आपको बुला रही है, उसे लेबर पेन हो रहे हैं।” इस पर पति जवाब देता है कि वह अंदर नहीं जा सकता और डॉक्टर से अपनी सास या मां को बुलाने का अनुरोध करता है।
डॉक्टर जब यह कहती हैं कि इस वक्त पत्नी को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, तो पति बताता है कि वह खून और दर्द नहीं देख सकता, उसे चक्कर आ रहे हैं और ग्लूकोज की जरूरत है। इस पर डॉक्टर भावुक लहजे में कहती ...









