
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ग्लोबल आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक बार फिर अपने फैशन और चार्म का जलवा बिखेरा। एक ही दिन में उन्होंने दो अलग-अलग लुक्स में एंट्री देकर फैंस को दीवाना बना दिया।
ब्लैक ब्यूटी लुक में छाईं ऐश्वर्या
फिल्म फेस्टिवल के स्टेज सेशन में ऐश्वर्या ने ब्लैक ब्यूटी लुक अपनाया, जिसमें उनका स्टाइल, क्लास और कॉन्फिडेंस सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। वी नेक, प्लीटेड लॉन्ग ब्लैक सिल्क गाउन और 3/4 स्लीव्स वाले लुक ने उनके कर्व्स को खूबसूरती से कंप्लीमेंट किया। एमराल्ड पेंडेंट और रिंग्स के साथ मिनिमल जूलरी ने लुक को और स्टाइलिश बनाया।
गाउन में फिरंगी स्टाइल
रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने वाइट विद ब्लैक डीटेलिंग Dolce & Gabbana का गाउन पहनकर सबकी निगाहें अपनी ओर खींचीं। इसमें ट्रांसपेरेंट नेट, ब्लैक सेक्विन बेल्ट और सिल्वर फ्लोरल पैटर्न की डिटेल्स ने उनके लुक को रॉयल और ग्लैमरस बनाया। गाउन के साथ ब्लेज़र पहनकर ऐश्वर्या ने इसे नया अवतार दिया, वहीं सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल और ब्राउन लिपशेड ने लुक को परफेक्ट फिनिश दी।
फैंस ने लुटाया प्यार
ऐश्वर्या के दोनों ही लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। फैंस ने उन्हें “विश्व की सबसे सुंदर महिला”, “गॉडेस” और “क्वीन” कहकर तारीफ की।
ऐश्वर्या की यह फेस्टिवल एंट्री साबित करती है कि उम्र केवल एक नंबर है, स्टाइल और ब्यूटी का जादू हमेशा बरकरार रहता है।