
सीहोर। जिले के वीआईटी कॉलेज में मंगलवार देर रात छात्रों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। भोजन और पीने के पानी की खराब गुणवत्ता के खिलाफ शुरू हुआ विरोध देखते ही देखते हिंसक हो गया। करीब 4000 छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ की, बस और वाइस चांसलर की कार में आग लगा दी, जबकि एम्बुलेंस और अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 30 नवंबर तक कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया है।
खराब भोजन-पानी से बिगड़े हालात
छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में परोसा जा रहा खाना और पानी बेहद खराब है, जिसके कारण कई छात्र पीलिया से ग्रसित हो गए हैं। करीब 100 छात्रों को आष्टा, सीहोर और भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। छात्रों ने यह भी दावा किया कि खराब व्यवस्थाओं के विरोध पर हॉस्टल वार्डन और गार्ड्स ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें चुप रहने का दबाव बनाया।
सोशल मीडिया पर गार्डों की छात्रों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल और भड़क गया।
प्रबंधन की चुप्पी से भड़का गुस्सा
कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब न मिलने पर छात्रों का आक्रोश बढ़ गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र कैंपस में जमा हो गए और उन्होंने बस, बाइक, एंबुलेंस, हॉस्टल खिड़कियों के शीशे, आरओ प्लांट सहित कई सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया। परिसर में धुएं के गुबार दूर से दिखाई दे रहे थे। कुछ छात्रों ने कैंपस में खड़ी कार को पलट भी दिया।
स्थिति नियंत्रण में, पुलिस तैनात
सूचना मिलते ही SDM, SDOP और आष्टा, जावर, पार्वती, कोतवाली व मंडी थानों की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि स्थिति वर्तमान में नियंत्रण में है और कैंपस में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन ने छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए कॉलेज प्रबंधन से बातचीत कराने का आश्वासन दिया है। आज छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।
घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल खाली कर घरों की ओर रवाना हो गए हैं। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।