Tuesday, November 25

धरम जी को भोपाल की गजक बहुत पसंद थी… सरकारी अफसर और फिल्मी सितारे का अनकहा रिश्ता

भोपाल: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र का हाल ही में निधन हो गया। उनके जाने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान एक अनकही और खास दोस्ती की यादें भी सामने आईं, जो कभी सुर्खियों में नहीं आईं।

धर्मेंद्र और सीनियर सरकारी अधिकारी सुनील मिश्रा के बीच यह रिश्ता वर्षों तक चला। सुनील मिश्रा का 2021 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान निधन हो गया। हालांकि, उनके बीच का यह प्यारा रिश्ता आज भी यादों में जीवित है।

सालों की दोस्ती और मिठास:
सुनील मिश्रा धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनसे मिलने आते थे और हमेशा भोपाल की गजक लेकर जाते थे, क्योंकि धरम जी को यह बेहद पसंद थी। सुनील के बेटे सुमुख बताते हैं कि उनके पिता धरम जी को “पापाजी” कहकर बुलाते थे और दोनों के बीच गहरा पारिवारिक जुड़ाव था।

सुमुख याद करते हैं, “वे 22 साल पहले एक लेख के सिलसिले में मिले थे और जल्द ही यह रिश्ता पारिवारिक बन गया। धरम जी अक्सर हमारे लिए मिठाई और छोटे-मोटे तोहफ़े भेजते थे, और पिताजी धरम जी के जन्मदिन पर सिर्फ वही गजक लेकर जाते थे।”

निधन पर जताया शोक:
सुमुख ने दुख जताते हुए कहा, “मेरे पिता कोविड की दूसरी लहर के दौरान गुज़र गए, लेकिन धरम जी से जुड़ाव हमेशा बना रहा। आज मुझे लगता है कि मेरे दादाजी नहीं रहे, और साथ ही धरम जी का यह प्यारा रिश्ता हमेशा याद रहेगा।”

Leave a Reply