Saturday, January 31

संभल में एटीएम से कैश चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, लोहे की प्लेट फंसाकर ग्राहकों को लगाता था चूना

 

This slideshow requires JavaScript.

संभल। संभल पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर कैश चोरी करने की घटनाओं का बड़ा खुलासा करते हुए हरिद्वार निवासी एक शातिर एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम के कैश डिस्पेंसिंग स्लॉट में लोहे की प्लेट फंसा देता था, जिससे ग्राहकों के खाते से रुपये कट जाते थे, लेकिन कैश बाहर नहीं निकलता था। ग्राहक जब निराश होकर एटीएम से बाहर चला जाता, तब आरोपी दोबारा लौटकर फंसा हुआ कैश निकाल लेता था।

मामला उस समय उजागर हुआ जब चंदौसी कस्बे में स्थित इंडिया फर्स्ट बैंक के एटीएम से कई ग्राहकों ने रुपये कटने के बावजूद नकद न मिलने की शिकायत की। एटीएम प्रबंधन द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और संबंधित एटीएम तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर बैंकों के एटीएम को निशाना बनाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में सहारनपुर में भी एटीएम चोरी के एक मामले में पकड़ा जा चुका है।

एसपी का बयान

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर तरीके से एटीएम में लोहे की प्लेट फंसाकर कैश निकलने का रास्ता बंद कर देता था। उन्होंने एटीएम चोरी के तरीके को समझाने वाला एक जागरूकता वीडियो भी जारी किया है, ताकि आमजन इस तरह की ठगी से सतर्क रह सके।

जनता से अपील

एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि एटीएम से रुपये निकालते समय पूरी सावधानी बरतें। यदि खाते से पैसा कट जाए और नकद प्राप्त न हो, तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दें। साथ ही एटीएम से बाहर निकलने से पहले आसपास की गतिविधियों पर नजर रखना भी जरूरी है।

पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने और किन-किन शहरों में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है।

 

Leave a Reply