Thursday, January 29

संभल में खेलते-खेलते 9 फीट गहरे गड्ढे में गिरा मासूम, डूबने से हुई मौत

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के बरबारी गांव में गौरी ईंट-भट्ठे के पास एक 9 वर्षीय मासूम बच्चा गहरे पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गया। हादसे में बच्चा प्रयांश (9 वर्ष) मौके पर ही मौत हो गई।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, प्रयांश अपने पिता रोहतास के साथ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाले इलाके में खेल रहा था। इसी दौरान रास्ते में जेसीबी मशीन से हाल ही में खोदा गया करीब 9 फीट गहरा गड्ढा, जिसमें बारिश का पानी भरा था, में गिर गया। अपने बेटे को डूबता देख पिता भी मदद के लिए गड्ढे में कूदे, लेकिन प्रयाश की जान नहीं बचाई जा सकी।

हादसे के बाद परिजन चीख-पुकार करने लगे। मजदूरों और परिजनों ने भट्ठा संचालक पर सुरक्षा व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। भट्ठा संचालक ने गड्ढे के आसपास कोई बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया था। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

 

Leave a Reply