
मुंबई। कुकिंग और कॉमेडी का अनोखा संगम पेश करने वाला टेलीविजन शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ इन दिनों दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय बना हुआ है। अब शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सीजन 3 को बीच में छोड़ने वाले पांच प्रतियोगियों की जगह SAVAN की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है, जिसका प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
शो की होस्ट भारती सिंह ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों के चलते ईशा मालवीय, ईशा सिंह, देबिना बनर्जी, विवियन डीसेना और गुरमीत चौधरी ने शो को अलविदा कह दिया है। इनकी जगह अब SAVAN यानी सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा शो में नजर आएंगे।
31 जनवरी से दिखेगा नया रंग
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का फाइनल फेस 24 और 25 जनवरी को प्रसारित होगा, जिसमें टीम छुरी और टीम कांटा के बीच खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके बाद 31 जनवरी से नए सदस्यों के साथ शो एक बार फिर नए जोश और ताजगी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
प्रोमो में दिखी जोरदार प्रतिक्रिया
जारी किए गए प्रोमो में SAVAN की एंट्री पर सेट का माहौल पूरी तरह बदल जाता है। कृष्णा अभिषेक हैरान नजर आते हैं, वहीं करण कुंद्रा और कश्मीरा शाह की चीखें माहौल को और मजेदार बना देती हैं। खास बात यह है कि एल्विश यादव के पार्टनर के रूप में अर्जुन बिजलानी नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
दर्शकों की मिली–जुली प्रतिक्रिया
शो छोड़ने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया खास उत्साहजनक नहीं रही। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि इन प्रतियोगियों ने शो में अपेक्षित मनोरंजन नहीं किया। वहीं अंकिता–विक्की, निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी की वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
अब देखना होगा कि SAVAN की यह नई टीम ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को किस तरह नई ऊंचाइयों तक ले जाती है और दर्शकों को कितना हंसाने में कामयाब होती है।