
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज 2025 में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट इतिहास रच दिया है। स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की सीरीज में पहले तीनों टेस्ट जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 62 रन देकर 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की 82 रन से जीत में अहम योगदान दिया। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस का 30 साल पुराना स्ट्राइक रेट रिकॉर्ड तोड़ दिया।
50 विकेट और बेस्ट स्ट्राइक रेट
स्टार्क साल 2025 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 28.7 के स्ट्राइक रेट से हासिल की, जो पिछले 148 साल के टेस्ट इतिहास में किसी भी कैलेंडर ईयर में सबसे बेहतर है। वकार यूनुस ने 1993 में 29.5 के स्ट्राइक रेट से 55 विकेट लिए थे।
स्टार्क का प्रदर्शन और भी खास
2025 में उनका बॉलिंग एवरेज 17.15 रहा, जो एक साल में 50+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 5वां बेस्ट है।
टेस्ट इतिहास में इस प्रदर्शन के आधार पर स्टार्क 148 साल में सबसे असरदार स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले स्टार्क 2016 में भी कैलेंडर ईयर में 50 विकेट ले चुके थे।
अन्य गेंदबाजों की तुलना
जसप्रीत बुमराह: 71 विकेट, स्ट्राइक रेट 30.1 (2024)
गस एटकिंसन: 52 विकेट, स्ट्राइक रेट 35.6 (2024)
डेल स्टेन: 74 विकेट, स्ट्राइक रेट 35.8 (2008)
स्टार्क की यह उपलब्धि न केवल उनके करियर का सुनहरा पल है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान के रूप में दर्ज हो चुकी है।