
इस्लामाबाद: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराकर 13 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन अब इस जीत के जश्न के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम के व्यवहार को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
नकवी ने फाइनल के बाद आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि भारतीय खिलाड़ी लगातार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसा रहे थे और उनकी ‘इशारेबाजी’ भड़काऊ थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि PCB इस मामले की औपचारिक शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से करेगा।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में नकवी ने कहा, “खेल और राजनीति को अलग रखना जरूरी है। भारतीय खिलाड़ियों का फाइनल में व्यवहार क्रिकेट की भावना के विपरीत था। पाकिस्तान इस घटना की गंभीरता से ICC के समक्ष शिकायत करेगा।”
इससे पहले पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मेंटॉर सरफराज अहमद ने भी भारतीय खिलाड़ियों के फाइनल में ‘अनैतिक’ और उत्तेजक व्यवहार का आरोप लगाया था। सरफराज ने कहा, “हम अपनी जीत का जश्न खेल भावना के साथ मना रहे हैं, जबकि भारत का व्यवहार उचित नहीं था। क्रिकेट हमेशा सही भावना से खेला जाना चाहिए।”
याद रहे कि भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले सीनियर टी20 एशिया कप में भी विवाद सामने आया था। उस समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था और जीत को भारतीय सेना व पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया था। उस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अपने-अपने देशों के पक्ष में इशारेबाजी करते रहे थे।
अंडर-19 फाइनल में भी टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। नकवी ट्रॉफी अपने पास लेकर चले गए थे और विजेता होने के बावजूद भारतीय टीम को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है।