
मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के तीनों बच्चे अब अपनी हायर स्टडी के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। दीवा, आन्या और ज़ार तीनों ने फिल्मों से दूर अलग करियर बनाने का फैसला किया है और डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिजनेस में नाम कमाने का सपना संजोया है।
फराह के बच्चों ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS), मुंबई से पढ़ाई पूरी की है। अब वे अलग-अलग अमेरिकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं। स्कूल के सोशल मीडिया पोस्ट में भी उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हैं।
कहाँ और क्या पढ़ेंगे बच्चे:
- दीवा खान – वेलेस्ली स्थित बाबसन कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप और फाइनेंस की पढ़ाई करेंगी।
- आन्या कुंदर – न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इकनॉमिक्स और डेटा साइंस में करियर बनाएंगी।
- ज़ार खान – जॉर्जिया के अटलांटा स्थित एमोरी यूनिवर्सिटी में बिजनेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस करेंगे।
फराह खान ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने बच्चों की हायर स्टडीज के खर्च के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उन्होंने कहा था, “जब मेरी फिल्में नहीं बन रही थीं और मैं डायरेक्शन में व्यस्त नहीं थी, तब मैंने यूट्यूब चैनल शुरू किया ताकि अपने तीन बच्चों की यूनिवर्सिटी की पढ़ाई का खर्च संभाल सकूं।”
फराह खान 2008 में IVF के जरिए तीनों बच्चों की मां बनी थीं। अब उनके बच्चे 16 साल के हो चुके हैं और अमेरिका में अपनी पढ़ाई के नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।