
लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने साबित कर दिया कि मेहनत, जूनून और सही दिशा की तैयारी से कोई भी सपना सच किया जा सकता है। IIT-JEE मेन्स और एडवांस्ड में सफलता हासिल करने वाले आदित्य ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC में दो बार सफलता हासिल की – पहले IPS और फिर AIR-1 लाकर IAS ऑफिसर बने।
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल
आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के CMS स्कूल, अलीगंज से की। 10वीं में 97.8% और 12वीं में 97.5% अंक लेकर वे हमेशा टॉप पर रहे।
IIT में धमाका
स्कूलिंग के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग का रास्ता चुना। IIT-JEE मेन्स और एडवांस्ड में शानदार प्रदर्शन के बाद IIT कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech और M.Tech किया।
40 लाख का पैकेज छोड़ UPSC की तैयारी
IIT से स्नातक होने के बाद आदित्य को एक मल्टीनेशनल कंपनी में डेढ़ साल काम करने का मौका मिला, जहां उनका पैकेज करीब 40 लाख रुपये था। लेकिन पिता का सपना और खुद का लक्ष्य UPSC में सफलता पाने का था। आदित्य ने नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू की।
असफलता के बाद भी हार नहीं मानी
पहला प्रयास, UPSC प्रीलिम्स 2021 में असफल रहा। लेकिन परिवार के समर्थन और अपनी मेहनत के दम पर आदित्य ने फिर से तैयारी की। NCERT किताबों और यूट्यूब के माध्यम से रणनीतिक तैयारी की और दोबारा प्रयास करके UPSC में सफलता हासिल की।
पहले IPS, फिर IAS
साल 2022 में IPS बने और फिर 2023 में AIR-1 लाकर IAS ऑफिसर बने। उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला। आदित्य अपनी सफलता का श्रेय लगातार कड़ी मेहनत, टाइम मैनेजमेंट और पॉजिटिव मानसिकता को देते हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा
आदित्य की कहानी इस बात की मिसाल है कि सही दिशा में मेहनत और धैर्य से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनके अनुभव ने लाखों UPSC उम्मीदवारों को हौसला और मार्गदर्शन दिया है।