
जयपुर। राजधानी जयपुर में नकली नोटों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने रविवार रात कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से लाई गई नकली करेंसी की खेप का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2 लाख 90 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। यह कार्रवाई चित्रकूट थाना क्षेत्र में की गई।
सूचना मिलते ही घेराबंदी, कार से पकड़े गए नकली नोट
स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश के अनुसार, सीएसटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चित्रकूट इलाके में एक युवक कार में नकली नोट लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रतन सिंह के नेतृत्व में टीम ने इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार सवार गोविंद चौधरी (निवासी झालावाड़) के पास से 1 लाख 90 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
फ्लैट पर छापा, एक लाख के जाली नोट और मिले
पूछताछ में गोविंद चौधरी ने खुलासा किया कि उसका साथी देवांश फांडा (निवासी चित्रकूट नगर, वैशाली नगर) भी नकली नोटों के कारोबार में शामिल है। इसके बाद सीएसटी टीम ने देवांश के फ्लैट पर दबिश दी, जहां से 1 लाख रुपये के नकली नोट और बरामद किए गए।
सहारनपुर से लाई गई थी खेप, नेटवर्क की तलाश
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली नोटों की यह खेप उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लाई गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और नकली करेंसी की सप्लाई किन-किन शहरों तक की जानी थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट जब्त कर लिए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है और फेक करेंसी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।