Friday, December 5

4 गेंदों में बदल दिया मैच का रुख: इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स ने दो दिग्गजों को किया ढेर, एशेज टेस्ट में मचाई सनसनी

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है और इसकी सबसे बड़ी वजह बने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स। मैच के दूसरे दिन कार्स ने सिर्फ 4 गेंदों के भीतर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़ को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने दो बड़े विकेट लेकर मुकाबले का रुख एक झटके में इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया।

इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की बदौलत बोर्ड पर 334 रन लगाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की और टीम 95 रन की साझेदारी के सहारे मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी। लेकिन जैसे ही 57वां ओवर शुरू हुआ, मैदान का माहौल बदल गया।

ब्रायडन कार्स का जादुई ओवर: 4 गेंदों में दो झटके

कप्तान बेन स्टोक्स ने 57वां ओवर कार्स को सौंपा। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने कैमरून ग्रीन (45) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी राहत दिलाई। यह साझेदारी टूटते ही मैच में नई जान आ गई।

अगली गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच छूट गया और कार्स हैट्रिक के करीब पहुंचकर भी चूक गए। लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी इंग्लैंड को तलाश थी—उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (61) को आउट कर दिया।

इस विकेट ने पूरे मैच की दिशा ही बदल दी।

शतक के मूड में थे स्मिथ, लेकिन…

स्टीव स्मिथ जबरदस्त लय में थे और उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वे बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन कार्स की ताबड़तोड़ गेंद ने उन्हें चकमा दिया और इंग्लैंड की वापसी सुनिश्चित कर दी।

सिर्फ 4 गेंदों में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 291/3 से 391/5 पर पहुंच गया। यानी मैच का संतुलन पूरी तरह बदल गया।

कार्स का ओवर बना मैच का टर्निंग प्वाइंट

यह ओवर न सिर्फ इंग्लैंड के लिए बल्कि पूरे मैच के लिए निर्णायक साबित हुआ।
दो सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर कार्स ने बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत साबित की और एशेज टेस्ट में एक नई जान डाल दी।

Leave a Reply