📰 10 महीने में दूसरी शादी… वायरल फोटो पर राशिद खान ने दी सफाई, दूध का दूध और पानी का पानी किया
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर और टी20I कप्तान राशिद खान की एक फोटो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस फोटो में उनके साथ एक महिला दिखाई दे रही थी, जिससे उनके “गुप्त विवाह” की अफवाहें फैल गईं। अब राशिद ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस मामले में स्पष्टता दी।
📸 वायरल फोटो का सच
नीदरलैंड में राशिद खान के चैरिटी फाउंडेशन लॉन्च के दौरान ली गई यह फोटो वायरल हुई थी। फोटो में राशिद एक महिला के साथ बैठे हुए थे, जिन्होंने पारंपरिक परिधान पहना था। लोगों ने इसे लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दीं, लेकिन राशिद ने तुरंत सफाई दी।
💬 राशिद का बयान
राशिद ने पोस्ट में लिखा कि फोटो में दिखाई दे रही महिला उनकी पत्नी हैं, और उन्होंने इस साल अगस्त में निकाह किया। उन्होंने बताया:
"2 अगस्त को मैंने अपने जीवन में एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया। मैंने निकाह किया और एक ऐसी महिला से शा...









