Tuesday, November 11

रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली को हराकर 96 साल का इतिहास पलटा

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के 96 साल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। कमजोर मानी जाने वाली जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम ने मजबूत दिल्ली टीम को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह टीम की घरेलू क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।

कामरान इकबाल का विस्फोटक प्रदर्शन:
दिल्ली की ओर से जीत के लिए मिले 179 रनों के लक्ष्य को जम्मू-कश्मीर ने केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस रन चेज के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल, जिन्होंने अकेले ही 133 रन बनाकर टीम को जीत की राह दिखाई।

वंशज शर्मा और कप्तान का कमाल:
जम्मू-कश्मीर की पहली पारी में टीम ने 310 रन बनाए, जिसमें कप्तान पारस डोगरा के शानदार 106 रनों का बड़ा योगदान रहा। दिल्ली की पहली पारी में तेज गेंदबाज आकिब नबी ने मात्र 35 रन देकर 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

दिल्ली की दूसरी पारी में युवा स्पिनर वंशज शर्मा ने कमाल किया। उन्होंने अकेले 6 विकेट लेकर दिल्ली की पारी समेट दी। मैच में कुल 8 विकेट लेने के साथ उन्होंने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इतिहास रचा गया:
इस जीत ने जम्मू-कश्मीर के घरेलू क्रिकेट के इतिहास को पूरी तरह बदल दिया है। कमजोर मानी जाने वाली टीम ने अब तक लगातार जीतने वाली और मजबूत दिल्ली टीम को मात देकर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में कोई भी टीम कम नहीं होती।

प्लेयर ऑफ द मैच: आकिब नबी
सुपरस्टार प्रदर्शन: कामरान इकबाल, वंशज शर्मा, पारस डोगरा

Leave a Reply