Tuesday, November 11

बिना हिजाब की फोटो पर बवाल, राशिद खान ने पत्नी के साथ शादी की सचाई खुद बताई

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान इस समय सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी पत्नी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह हिजाब नहीं पहने दिखाई दीं। इस तस्वीर के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि, अब राशिद ने खुद सामने आकर साफ-साफ स्थिति स्पष्ट की

राशिद खान ने की शादी:
राशिद ने बताया कि उन्होंने 3 अक्टूबर 2025 को काबुल में शादी की थी। यह शादी पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाजों के अनुसार हुई। खास बात यह है कि उसी दिन उनके तीन भाइयों ने भी शादी की। राशिद ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के बचाव में भावुक नोट लिखा। उन्होंने कहा:
“2 अगस्त 2025 को, मैंने अपने जीवन में एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया। मैंने निकाह किया और एक ऐसी महिला से शादी की जो मेरे लिए हमेशा से प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक रही है।”

पत्नी के बचाव में राशिद का संदेश:
राशिद ने आगे कहा, “हाल ही में मैं अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया था और यह देखकर दुख हुआ कि इतनी साधारण बात पर भी अनुमान लगाए जा रहे हैं। सच्चाई सरल है—वह मेरी पत्नी हैं और हम साथ खड़े हैं। कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है।” राशिद ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पत्नी की ऑनलाइन गोपनीयता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रही और उनका नाम या चेहरा किसी भी तस्वीर में साझा नहीं किया गया।

शादी में शामिल हुई क्रिकेट जगत की हस्तियां:
राशिद की शादी इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल, काबुल में हुई, जिसमें अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के कई साथी खिलाड़ी शामिल हुए। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ नसीम खान, पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी, और युवा सितारे जैसे अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान भी मौजूद थे।

राशिद ने अपनी शादी और निजी जीवन को लेकर साफ-सुथरी बात कहकर अफवाहों का खंडन किया और पत्नी की सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखा।

Leave a Reply