IPL पर बयान देकर फंसे वसीम अकरम, PSL को नंबर-1 बताना पड़ा भारी; भारतीय फैंस बोले— ‘जिस थाली में खाया…’
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान वसीम अकरम एक बयान के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आ गए हैं। लंबे समय तक IPL में कोच और कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके अकरम ने पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान PSL को IPL से बेहतर लीग बता दिया। बस फिर क्या था—सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।
अकरम ने बिना IPL का नाम लिए कहा कि “कुछ लीग्स खत्म ही नहीं होतीं… बच्चे बड़े हो जाते हैं, पर लीग चलती रहती है।” उनके इस बयान को IPL पर तंज के तौर पर देखा गया। फैंस ने जवाब में चुटकी लेते हुए लिखा—“बच्चे बड़े होकर रिटायर हो जाते हैं और PSL खेलने लगते हैं।” कई लोगों ने उन्हें हियरिंग दिलाते हुए कहा—“जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया।”
PSL को क्यों बताया नंबर-1?
अकरम ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी PSL इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह लीग सिर्फ 34-35 दिनों की होती है। उनका कहन...









