Tuesday, December 9

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में बड़ा धमाका सुपर ओवर में त्रिपुरा ने कर्नाटक को दी करारी मात

अहमदाबाद, 8 दिसंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सोमवार को त्रिपुरा ने वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम कर्नाटक को त्रिपुरा ने सुपर ओवर में धूल चटाकर टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। कप्तान मनीषशंकर मुरसिंग पूरे मैच में नायक बनकर छाए रहे—पहले बल्ले से तूफानी पारी खेली, फिर सुपर ओवर में गेंदबाजी में कमाल दिखाकर ऐतिहासिक जीत टीम की झोली में डाल दी।

कर्नाटक का मजबूत स्कोर, त्रिपुरा का दमदार जवाब

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘बी’ में खेले गए इस मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
सलामी बल्लेबाज बी.आर. शरथ ने 20 गेंदों पर 44 रन जड़े, जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला।

जवाब में त्रिपुरा ने भी जोरदार शुरुआत की। हनुमा विहारी और श्रीदाम पॉल ने 65 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। बीच में कुछ विकेट जरूर गिरे, लेकिन कप्तान मुरसिंग ने मोर्चा संभालते हुए 35 गेंदों पर 69 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली।

अंतिम गेंद पर टीम को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, पर मुरसिंग रन आउट हो गए और मैच रोमांच से भरते हुए सुपर ओवर में पहुंच गया।

सुपर ओवर में मुरसिंग का जादू

सुपर ओवर में त्रिपुरा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ चार गेंदों में 22 रन ठोक डाले। इसमें श्रीदाम पॉल और मुरसिंग दोनों का बराबर योगदान रहा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम शुरुआत में ही बिखर गई। मुरसिंग ने गेंद थामते ही पहली गेंद पर स्मरन रविचंद्रन को शून्य पर चलता कर दिया।
इसके बाद अभिनव मनोहर और मैकनील नोरन्हा भरसक कोशिशों के बावजूद टीम को सिर्फ 18 रन ही दिला सके।

त्रिपुरा ने सुपर ओवर में 4 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में नई कहानी लिख दी।

त्रिपुरा की ऐतिहासिक जीत

कप्तान मनीषशंकर मुरसिंग का हरफाेंफन प्रदर्शन इस जीत की असली नींव रहा।
एक छोटी टीम मानी जाने वाली त्रिपुरा ने दिग्गज कर्नाटक को हराकर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में नाम नहीं, खेल मायने रखता है।

Leave a Reply