टी20 डेब्यू में अमित पासी ने रच डाली इतिहास, 44 गेंदों पर शतक और 9 छक्कों से मचाई तबाही
हैदराबाद: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के युवा बल्लेबाज अमित पासी ने इतिहास रचते हुए अपने टी20 डेब्यू मुकाबले में शतक ठोक दिया। इस शतक के साथ ही उन्होंने न केवल खुद को एक शानदार बल्लेबाज साबित किया, बल्कि टी20 डेब्यू में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
अमित पासी ने अपने डेब्यू मैच में महज 44 गेंदों पर 114 रन बनाकर खेल का एक नया मुकाम हासिल किया। उनकी इस तूफानी पारी में 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे, जो टी20 क्रिकेट में एक शानदार प्रदर्शन है। वह अब टी20 के डेब्यू में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले अक्षत रेड्डी (2010) और शिवम भंडारी (2019) ने भी अपने डेब्यू मैच में शतक लगाए थे।
अमित पासी की शतकीय पारी:बड़ौदा के इस 26 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने 55 गेंदों पर 114 रन बनाए। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट्स खेले और अपनी पारी में 9 छक्कों के सा...









