विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने की तैयारी: मध्य प्रदेश सरकार की समिति ने तैयार किया प्रस्ताव, जल्द हो सकता है निर्णय
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन में वृद्धि को लेकर राज्य सरकार ने एक समिति का गठन किया है, जिसने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री, श्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में इस समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न राज्यों में विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं का अध्ययन किया गया।
समिति के सदस्य सचिव, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन और वित्त सचिव मनीष रस्तोगी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के विधायकों को मिलने वाले वेतन, भत्ते और पेंशन की तुलना की गई। इसके आधार पर मध्य प्रदेश में इसी तरह के प्रस्ताव को लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव को आगामी शीतकालीन सत्र से पहले मंजूरी मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, 30 नवंबर तक विधायकों...









