मुकेश अंबानी के ‘राइट हैंड’ के बेटे की शादी में छाईं नीता अंबानी, साड़ी और हीरों से लुटाया प्यार, दिखा रॉयल अंदाज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक और मुकेश अंबानी के करीबी सहयोगी परिमल नाथवानी के बेटे करण नाथवानी के विवाह समारोह में मुकेश और नीता अंबानी की मौजूदगी ने महफिल की शोभा बढ़ा दी। जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित इस शाही शादी में अंबानी परिवार का रॉयल और सादगीभरा अंदाज खास चर्चा में रहा।
परिमल नाथवानी को उद्योग जगत में मुकेश अंबानी का "राइट हैंड" कहा जाता है। धीरूभाई अंबानी के समय से ही उन्होंने अंबानी परिवार के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही कारण है कि यह शादी उद्योग जगत और सोशल मीडिया दोनों में सुर्खियों में रही।
नीता अंबानी का साड़ी लुक बना आकर्षण का केंद्र
61 वर्ष की नीता अंबानी ने इस अवसर पर ग्रे सिल्क साड़ी और ब्लू ब्लाउज पहनकर ऐसा रॉयल रूप दिखाया कि सभी की निगाहें उन पर ठहर गईं। साड़ी पर बने फ्लोरल मोटिफ्स और क्लासिक ड्रेपिंग ने उनके लुक को बेहद एलीगेंट...









