मीशो का शेयर बना मल्टीबैगर, सिर्फ 7 दिन में बढ़ा 110%, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ पार
नई दिल्ली: हाल में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर निवेशकों के लिए खुशी की सौगात साबित हुआ है। 10 दिसंबर को लिस्ट होने के बाद सिर्फ 7 सेशनों में ही इसके शेयरों में 110% की तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1 लाख करोड़ के पार चला गया।
शेयर ने मारी छलांग
मीशो का शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹111 से बढ़कर रिकॉर्ड ₹233 के स्तर तक पहुंच गया। पिछले सत्र में शेयर ₹216.35 पर बंद हुआ था और आज शुरुआती कारोबार में ही ₹228 पर खुलकर ₹233 तक पहुंच गया। इस उछाल ने निवेशकों की झोली में भारी मुनाफा भर दिया है।
विशेषज्ञों की राय
अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी UBS ने मीशो के शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी थी और ₹220 का टारगेट प्राइस रखा था, जिसे शेयर ने पार कर लिया है। UBS का मानना है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो सुनिश्चित करता है और इसमें कम एसेट और निगेटिव...









