Wednesday, December 3

रायपुर में दूसरे वनडे से पहले विराट-रोहित के नेट्स सत्र ने खींचा ध्यान

रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया, जहाँ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की मेहनत सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

कोहली ने थ्रो-डाउन विशेषज्ञों रघु और नुवान सेनेविरत्ने के खिलाफ अपने कुछ करारे प्रहार दिखाए। गेंद कई बार उनके बल्ले के करीब से निकल गई, लेकिन ज्यादातर मामलों में उन्होंने गेंद को शानदार तरीके से खेला। अभ्यास के बाद कोहली ने अपने दोनों बल्ले कंधों पर रखकर बिना कुछ बोले सीधे आगे बढ़ गए।

दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने नेट्स के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर से बातचीत की। उन्होंने थोड़ी देर रुकर गंभीर से टीम रणनीति और अभ्यास पर चर्चा की। कोहली और रोहित का यह अभ्यास सत्र टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना।

टीम के अन्य खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल ने बड़े शॉट्स पर फोकस किया, जबकि ऋषभ पंत ने सत्र के अंत में बल्लेबाजी अभ्यास किया। टेस्ट सीरीज में पिछली हार के बाद, भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है और रायपुर के मुकाबले को जीतकर टीम अजेय बढ़त लेना चाहती है।

Leave a Reply