
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि के कारण पुरुषों के अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट का आयोजन अब दिल्ली में नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह टूर्नामेंट मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को सौंप दिया है।
टूर्नामेंट मूल रूप से 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होना था, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद BCCI ने कहा कि इतने प्रदूषण में क्रिकेट खेलना सुरक्षित नहीं है।
दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी में गुरुवार को प्रदूषण स्तर 400 पार कर गया। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिन दिल्ली में प्रदूषण ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर पर बना रह सकता है। राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
BCCI ने MCA को तैयार रहने कहा
BCCI ने गुरुवार शाम को MCA को निर्देश दिया कि वे अंडर-23 वनडे नॉकआउट टूर्नामेंट की तैयारी करें। MCA अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के कारण टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। ऐसे हालात में क्रिकेट खेलना संभव नहीं है।”
2017 का IND vs SL टेस्ट याद आया
दिल्ली से टूर्नामेंट शिफ्ट करने के फैसले से 2017 का भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट याद आ गया। उस मैच के दौरान दिल्ली का AQI 316 से बढ़कर 390 तक पहुँच गया था। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मास्क पहनकर मैदान पर उतरना पड़ा और कई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ गई थी। लाहिरू गामागे और सुरंगा लकमल जैसे खिलाड़ी सांस लेने में तकलीफ और उल्टी की शिकायत के कारण मैदान से बाहर गए थे। तब दिल्ली की स्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हुई थी।
इस निर्णय से खिलाड़ियों की सुरक्षा और खेल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जल्द MCA द्वारा घोषित किया जाएगा।