
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 जनवरी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दिन गरज–चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
23 जनवरी का मौसम:
- अधिकतम तापमान: 20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 13 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग ने चेताया है कि पूरे दिन गरज, बारिश, बिजली और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। सुबह, दोपहर, शाम और रात—हर समय आंधी और बारिश की संभावना है।
बारिश के बाद ठंड बढ़ सकती है:
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 24 और 25 जनवरी को तापमान में गिरावट हो सकती है।
- 24 जनवरी: अधिकतम 20°, न्यूनतम 7°
- 25 जनवरी: न्यूनतम 6°
दिल्ली–एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब:
बारिश और हवाओं के बावजूद दिल्ली और एनसीआर की हवा अत्यंत खराब बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है:
- दिल्ली: आनंद विहार 382, चांदनी चौक 363, आरके पुरम 359, पंजाबी बाग 345, द्वारका सेक्टर-8 342, अशोक विहार 333
- एनसीआर: नोएडा सेक्टर-125 338, सेक्टर-1 325, सेक्टर-116 337; गाजियाबाद लोनी 375, वसुंधरा 375, इंदिरापुरम 341, संजय नगर 270
विशेषज्ञों का कहना है कि 23 जनवरी की बारिश और तेज हवाओं से कुछ हद तक वायु प्रदूषण में राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद कोहरा और ठंड के कारण स्थिति फिर बिगड़ने की संभावना है।