Saturday, January 17

बीजेपी से नाता, पति से भरोसा बरकरार: नवनीत राणा ने अमरावती की चाबी थामकर रवि राणा को बनाया ‘किंगमेकर’

 

This slideshow requires JavaScript.

महाराष्ट्र में जहां मुंबई महानगरपालिका में बीजेपी की जीत की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है, वहीं विदर्भ के अमरावती में पार्टी को बड़ी कामयाबी दिलाने में फायरब्रांड नेता नवनीत राणा की अहम भूमिका रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद नवनीत राणा ने न सिर्फ कांग्रेस से अपनी पराजय का राजनीतिक बदला ले लिया, बल्कि अपने पति रवि राणा को भी स्थानीय राजनीति का ‘किंगमेकर’ बना दिया।

 

अमरावती महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी 87 सीटों वाली नगर निगम में 25 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस जीत के पीछे नवनीत राणा की आक्रामक प्रचार रणनीति और जमीनी मेहनत को प्रमुख वजह माना जा रहा है। दिलचस्प यह है कि 2024 में नवनीत राणा अपने पति की पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं, लेकिन सत्ता की चाबी उन्होंने पति रवि राणा के हाथ में भी मजबूती से सौंप दी।

 

रवि राणा बने सत्ता संतुलन के केंद्र

 

इन चुनावों में रवि राणा की पार्टी ‘राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी’ को 10 सीटें मिली हैं। किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में ये सीटें सत्ता गठन में निर्णायक साबित हो सकती हैं। यही कारण है कि रवि राणा को अमरावती की राजनीति में किंगमेकर के रूप में देखा जा रहा है।

 

कांग्रेस को झटका, फडणवीस परिवार को भी नुकसान

 

जहां बीजेपी की जीत चर्चा में है, वहीं चुनावी नतीजों में एक दिलचस्प मोड़ भी सामने आया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के चाचा विवेक कलोटी अमरावती के वार्ड नंबर 14 से चुनाव हार गए। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी संजय शिरभाटे ने करीब 800 वोटों से पराजित किया। इसके बावजूद अमरावती में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाने का श्रेय नवनीत राणा को दिया जा रहा है।

 

चुनावी गणित (कुल सीटें–87)

 

बीजेपी – 25

एआईएमआईएम – 15

कांग्रेस – 15

एनसीपी (अजित पवार) – 11

राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी – 10

शिवसेना – 3

शिवसेना (यूबीटी) – 2

बसपा – 3

अन्य – 3

 

फिल्मों से राजनीति तक का सफर

 

तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं नवनीत राणा सेना अधिकारी की बेटी हैं। मॉडल और अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। लाखों प्रशंसकों वाली नवनीत राणा 2019 में निर्दलीय सांसद बनीं और 2024 में बीजेपी की स्टार प्रचारक के रूप में देशभर में चुनाव प्रचार किया।

 

2 फरवरी 2011 को सामूहिक विवाह समारोह में विधायक रवि राणा से विवाह करने वाली नवनीत राणा ने अब अमरावती में बीजेपी का कमल खिलाकर यह संदेश दे दिया है कि पार्टी बदल सकती है, लेकिन राजनीतिक साझेदारी और पारिवारिक भरोसा बरकरार रहता है।

 

Leave a Reply