
नई दिल्ली: रियल मैड्रिड ने अपने मैनेजर जाबी अलोंसो को महज सात महीने के कार्यकाल के बाद हटा दिया है। स्पेनिश सुपर लीग में बार्सिलोना से मिली हार के बाद यह कदम उठाया गया। जाबी जून 2025 में टीम के मैनेजर बने थे और उनके कार्यकाल में टीम ने कुल 34 मुकाबले खेले, जिनमें 24 में जीत, 4 में ड्रॉ और 6 में हार दर्ज की गई। जाबी की जगह अब अल्वारो अर्बेलोआ को टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया गया है।
एम्बाप्पे ने किया विरोध
हार के तुरंत बाद स्पेनिश सुपर लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जाबी अलोंसो अपने खिलाड़ियों से बार्सिलोना को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने का आग्रह कर रहे थे। लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने इसका साफ विरोध किया। एम्बाप्पे ने अपने साथियों से रनर-अप मेडल लेने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम लौटने को कहा, और जाबी अलोंसो को उनके पीछे ही जाना पड़ा।
ड्रेसिंग रूम का माहौल तनावपूर्ण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रेसिंग रूम में जाबी का नियंत्रण कमजोर पड़ गया था। कई वरिष्ठ खिलाड़ी उनके रोटेशन और टैक्टिकल सिस्टम से असंतुष्ट थे। अक्टूबर में जब विनिसियस को सब्स्टीट्यूट किया गया, तो उन्होंने सीधे टनल में चले जाने के बाद क्लब से माफी मांगी, लेकिन जानबूझकर अलोंसो से माफी नहीं मांगी। फेडेरिको वाल्वरडे समेत कई अन्य खिलाड़ी भी टीम मैनेजमेंट से नाराज थे।
जाबी अलोंसो का शानदार फुटबॉल करियर
44 वर्षीय जाबी अलोंसो स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं और खिलाड़ी के रूप में भी रियल मैड्रिड से लंबे समय तक जुड़े रहे। उन्होंने 2009 से 2015 के बीच क्लब के लिए 158 मुकाबले खेले। इसके अलावा उन्होंने लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख जैसे यूरोपीय क्लबों के लिए भी खेला। मैनेजमेंट में उनकी शुरुआत जर्मन क्लब बायर लेवरकुसेन से हुई, जहां उन्होंने 2023-24 बुंडेसलीगा बिना कोई मैच हारे खिताब जीताया।