
नई दिल्ली: यूट्यूब पर ShinyWR नामक चैनल ने अपलोड किया गया 140 साल लंबा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो का थंबनेल ही इसकी असाधारण लंबाई दर्शाता है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो में न तो कोई आवाज है और न ही कोई दृश्य। इसके बावजूद इसे अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर 29 हजार से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं।
वीडियो की अनोखी विशेषताएँ
वीडियो में कोई कंटेंट नहीं है। इसे प्ले करने पर केवल ब्लैक स्क्रीन दिखाई देती है। यूट्यूब पर इसकी कुल अवधि 140 साल दिखाई देती है, लेकिन जैसे ही वीडियो शुरू होता है, यह 12 घंटे तक ही प्ले होती है। इस रहस्यमयी वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने इसे यूट्यूब का टेस्ट वीडियो भी बताया है।
वीडियो और चैनल का रहस्यमयी बैकग्राउंड
वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी काफी अजीब है। इसमें कई अरबी जैसी लिपि में अक्षर लिखे गए हैं, जिनका अनुवाद है – “आओ, मुझसे नर्क में मिलो।” चैनल की प्रोफाइल के अनुसार इसे नॉर्थ कोरिया से ऑपरेट किया जा रहा है। इस चैनल पर अन्य लंबे वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें 294 घंटे का वीडियो और 300 घंटे की लाइव स्ट्रीम भी शामिल हैं।
लंबी वीडियो का इंटरनेट पर इतिहास
इस 140 साल लंबी वीडियो के अलावा यूट्यूब पर और भी लंबे वीडियो अपलोड होते रहे हैं। सबसे लंबे रिकॉर्ड्ड वीडियो का रिकॉर्ड 2011 में Jonathan Harchick के नाम है, जिन्होंने 596 घंटे का वीडियो अपलोड किया था। इसके अलावा 23 दिन लंबे वीडियो और 5 सेकंड के वीडियो को 19 घंटे तक खींचने जैसे कई अजीब प्रयोग भी यूट्यूब पर किए जा चुके हैं।
इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को लेकर सवाल उठा रहे हैं – इतने लंबे वीडियो पर कितने विज्ञापन आते होंगे और इससे कितनी कमाई होगी। फिलहाल इस वीडियो का रहस्य खुलना बाकी है, लेकिन यह यकीनन इंटरनेट पर सबसे अनोखा और चर्चित वीडियो बन चुका है।