
अगर आपने हाल ही में अपना आयकर रिटर्न (ITR) फाइल किया है और अब उसका रिफंड मिलने का इंतजार कर रहे हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। डिजिटल युग में आयकर विभाग ने ITR स्टेटस जांचने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब आप अपने स्मार्टफोन से भी कुछ ही स्टेप्स में ऑनलाइन ITR का स्टेटस देख सकते हैं।
ITR स्टेटस जांचना इसलिए जरूरी है ताकि आप जान सकें कि आपका रिटर्न वेरिफ़ाइड, प्रोसेस्ड या रिफंड किस स्थिति में है। अगर कोई डिफेक्ट या नोटिस आता है, तो समय रहते कार्रवाई करना भी आसान हो जाता है।
मोबाइल से ITR स्टेटस कैसे देखें:
- अपने स्मार्टफोन पर गूगल खोलें और सर्च करें “Income Tax Refund Status”।
- सबसे ऊपर आए Income Tax e-Filing पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।
- gov.in वेबसाइट खुलने के बाद Login विकल्प चुनें।
- अपने PAN कार्ड या आधार कार्ड और रजिस्टर किए गए पासवर्ड से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद Dashboard पर जाएँ और View ITR Status पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपके ITR और रिफंड का पूरा स्टेटस दिखाई देगा।
ध्यान रखें कि अगर रिफंड जारी हो चुका है, तो यह आपके बैंक अकाउंट में 7 से 10 दिनों के भीतर क्रेडिट हो जाता है। हालांकि, इसके लिए आपका बैंक अकाउंट प्री-वैध होना जरूरी है, नहीं तो प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
अब घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से ITR स्टेटस जांचें और अपने रिफंड की स्थिति तुरंत जानें।