Monday, January 12

नंदिनी शर्मा: WPL 2026 में हैट्रिक लेने वाली दिल्ली कैपिटल्स की स्टार गेंदबाज

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रविवार की रात क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रही। दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रच दिया। उन्होंने इस सीजन में पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया और कुल 5 विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा।

This slideshow requires JavaScript.

नंदिनी ने 20वें ओवर में लगातार कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने इस ओवर में कुल 4 विकेट सिर्फ 2 रन देकर चटकाए। इस प्रदर्शन ने नंदिनी को WPL के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज बना दिया।

WPL में हैट्रिक करने वाली नंदिनी चौथी गेंदबाज हैं। उनसे पहले इस्सी वॉन्ग (2023), दीप्ति शर्मा (2024) और ग्रेस हैरिस (2025) ने यह कारनामा किया था। नंदिनी ने इस मैच में 33 रन देकर 5 विकेट लिए और WPL इतिहास में एक मैच में 5 विकेट लेने वाली केवल 7वीं गेंदबाज बनी हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह बेस्ट बॉलिंग के मामले में WPL में पांचवें नंबर पर आ गई हैं।

चंडीगढ़ की बेटी
नंदिनी शर्मा का जन्म 20 सितंबर 2001 को चंडीगढ़ में हुआ। घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई अहम मौकों पर विकेट चटकाकर अपने हुनर का लोहा मनवाया। साल 2025 की सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में वह शीर्ष विकेट लेने वाली गेंदबाजों में शामिल रही, जिसके कारण उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में शामिल किया। नंदिनी टी20 क्रिकेट में 7.5 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करती हैं।

नेटवर्थ और कमाई
दिल्ली कैपिटल्स ने नंदिनी को WPL 2025 के लिए 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। नंदिनी की अनुमानित नेटवर्थ करीब 3 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी WPL फीस, घरेलू क्रिकेट की कमाई और स्पॉन्सरशिप व ब्रांड प्रमोशन से होने वाली आय शामिल है।

नंदिनी शर्मा की तेज गेंदबाजी और क्लच परफॉर्मेंस ने उन्हें WPL 2026 की सबसे चर्चित युवा खिलाड़ी बना दिया है।

 

Leave a Reply