
भारत सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी X ने माना कि उनके एआई टूल Grok का गलत इस्तेमाल कर आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री बनाई और फैलाई गई। इस मामले में X ने भारतीय कानून का पालन करने का आश्वासन दिया और सरकार के दबाव में करीब 3,500 पोस्ट और 600 से अधिक अकाउंट्स को डिलीट किया गया।
Grok एआई और अश्लील सामग्री का मामला
कुछ समय पहले, Grok एआई का इस्तेमाल कर लोग महिलाओं और नाबालिगों की अभद्र तस्वीरें बना रहे थे और X पर पोस्ट कर रहे थे। इसके बाद भारत सरकार ने X को अल्टीमेटम दिया और कहा कि उनके प्लेटफॉर्म पर एआई से बने कंटेंट की मॉडरेशन सही ढंग से नहीं हो रही है। सरकार ने X को 72 घंटे का समय देते हुए जरूरी कार्रवाई करने को कहा था।
X ने क्या किया?
सरकार के दबाव के बाद X ने अपनी गलती मानते हुए:
- लगभग 3,500 अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट हटाए,
- 600 से अधिक अकाउंट्स डिलीट किए,
- आगे भारतीय कानून का पालन करने की बात कही।
दुनियाभर में बढ़ा हंगामा
Grok एआई के कारण X को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि यूके और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ देशों ने तो X को ब्लॉक करने की चेतावनी भी दी है।
Grok एआई की समस्या
Grok एआई के मालिक एलन मस्क अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर हैं। अन्य एआई मॉडल की तुलना में Grok की मॉडरेशन में लचीलापन है। इसका फायदा गलत लोग उठा रहे थे और महिलाओं व नाबालिगों की डिजिटल छवि से खिलवाड़ कर रहे थे। अब X को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ रहे हैं।
सरकार की सख्ती के बाद X का यह कदम यह दिखाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को कानून और समाज की मर्यादा के अनुरूप कदम उठाना कितना जरूरी है।