
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को चांदी की कीमत ने नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया। चांदी का भाव 2,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ, जो सिर्फ दो दिनों में 12,000 रुपये की वृद्धि है। मंगलवार को चांदी का भाव 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम था। अखिल भारतीय सराफा संघ ने यह जानकारी साझा की।
व्यापारियों का कहना है कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच भू-राजनीतिक तनाव ने सुरक्षित निवेश वाले उत्पादों की मांग बढ़ा दी है। इसके अलावा उद्योगों की ओर से लगातार खरीदारी और सप्लाई में दिक्कतों ने भी चांदी के दामों को ऊपर धकेला।
सोने के भाव में मामूली गिरावट
वहीं, 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोने का भाव बुधवार को 1,41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर बंद हुआ। यह पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 100 रुपये की मामूली गिरावट है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) सौमिल गांधी ने बताया कि हाल की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे सोने के दामों में हल्की गिरावट आई। उन्होंने यह भी कहा कि डॉलर की मजबूती ने भी सोने की कीमतों को थोड़ा नीचे खींचा। बावजूद इसके, लगातार बनी भू-राजनीतिक चिंताएं कीमती धातुओं को सुरक्षित निवेश के रूप में सहारा दे रही हैं, जिससे कीमतों में बड़ी गिरावट नहीं आई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 45.22 डॉलर यानी 1.01 प्रतिशत गिरकर 4,449.87 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, हाजिर चांदी 2.55 डॉलर यानी 3.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.69 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।
विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की कीमतों में यह उछाल वैश्विक अनिश्चितताओं और औद्योगिक मांग के कारण आया है। सोने में मामूली गिरावट का मुख्य कारण निवेशकों की मुनाफावसूली और डॉलर का मजबूती से होना बताया जा रहा है।