Friday, January 9

दांबुला में पाकिस्तान का दबदबा, अबरार की फिरकी और फरहान की आंधी से श्रीलंका पस्त

दांबुला। पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अबरार अहमद की घातक स्पिन गेंदबाजी और साहिबजादा फरहान की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।

This slideshow requires JavaScript.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का पाकिस्तान का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा ने तीसरे ओवर में ही कामिल मिश्रा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर श्रीलंका को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद मैदान पर छाए स्पिनर अबरार अहमद, जिनकी फिरकी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके। मध्यक्रम लगातार बिखरता चला गया और रन गति पर भी अंकुश लग गया।

श्रीलंका की ओर से जनिथ लियानागे ने 40 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। नतीजतन पूरी श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवरों में महज 128 रन पर सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ओपनर साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने पावरप्ले में ही 59 रन जोड़कर जीत की नींव रख दी। हालांकि सैम अयूब और फखर जमान के विकेट गिरे, लेकिन फरहान एक छोर से डटे रहे। उन्होंने 36 गेंदों में 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों का मनोबल तोड़ दिया।

अंत में शादाब खान और उस्मान खान ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवरों में ही पाकिस्तान को 4 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न सिर्फ सीरीज में बढ़त बनाई, बल्कि आगामी मुकाबलों के लिए भी मजबूत संदेश दे दिया।

 

Leave a Reply