Thursday, January 8

मुजफ्फरपुर में 24 से 27 जनवरी तक बैंक बंद, हड़ताल और छुट्टियों का होगा असर

मुजफ्फरपुर, 7 जनवरी 2026: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 24 से 27 जनवरी तक लगातार चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। 24 जनवरी चौथा शनिवार, 25 जनवरी रविवार और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस होने के कारण बैंक पहले से ही बंद रहेंगे। इसके बाद 27 जनवरी को बैंक यूनियन ने पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा की है। इस वजह से ग्राहकों को इस अवधि में बैंकिंग सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि हड़ताल में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के अलावा, आईडीबीआई, ग्रामीण बैंकों और जीवन बीमा कंपनियों के विनिवेश पर रोक लगाने, नियमित कार्यालय समय और पेंशन नियमों में संशोधन की मांग भी शामिल है।

बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच के जिला संयोजक मनोरंजनम ने कहा कि देश भर के सभी सार्वजनिक क्षेत्र, सहकारी, निजी और ग्रामीण बैंक 27 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), बीमा कंपनियों, नाबार्ड, शेयर बाजार और केंद्र सरकार के कार्यालय हर शनिवार को बंद रहते हैं, जबकि बैंकों को केवल दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी मिलती है, जिसे यूनियनें भेदभावपूर्ण मानती हैं।

बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे 24 से 27 जनवरी के दौरान बैंकिंग जरूरतों को पहले से पूरा कर लें।

 

Leave a Reply