
मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब तक सिर्फ आम लोगों के घर निशाना बने थे, लेकिन हालिया घटनाओं ने कानून के रखवालों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
⚖️ अनूपपुर: जज के घर चोरी
अनूपपुर जिले में न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वर्मा के घर चोरी की वारदात हुई। घटना के समय जज साहब दिल्ली में प्रशिक्षण पर थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 1.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और लगभग 70 हजार रुपये नकद ले लिए।
यह चोरी कोतवाली थाना प्रभारी के आवास के बेहद पास हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मामले की जानकारी जैसे ही मिली, थाना प्रभारी अरविंद जैन मौके पर पहुंच गए और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने में जुट गए।
🏠 भोपाल: डेप्युटी कलेक्टर के घर चोरी
राजधानी भोपाल के वीआईपी इलाके चार इमली में डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के घर चोर घुस गए। चोरों ने घर से सोने-चांदी के सभी जेवर और घड़ियां चोरी कर लीं। घटना तब उजागर हुई जब डिप्टी कलेक्टर केरल से लौटकर अपने घर पहुँचीं।
🚨 पुलिस जांच में जुटी
दोनों मामलों में पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अनूपपुर में चोरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी शुरू की गई है।
मध्य प्रदेश में कानून के रखवालों के घरों तक चोरी की यह घटनाएँ राज्य में बढ़ते अपराध और सुरक्षा में खामी को उजागर करती हैं।