
दुबई: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने एमआई एमिरेट्स को 46 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लीग के पहले तीन सीजन में दो बार फाइनल हारने वाली वाइपर्स ने चौथे सीजन का खिताब पहली बार अपने नाम किया।
सैम करन ने बिखेरी धमाकेदार बल्लेबाजी
डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 182 रन बनाए। कप्तान सैम करन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा मैक्स होल्डेन ने 41 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया। दोनों ने 64 गेंदों पर 89 रनों की साझेदारी निभाई। करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
एमआई एमिरेट्स की बैटिंग नहीं चली
एमआई एमिरेट्स की पारी की शुरुआत अच्छी रही, जब मुहम्मद वसीम ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए। चौथे नंबर पर आए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। हालांकि, 54 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद पोलार्ड और शाकिब ने 60 रनों की साझेदारी की, लेकिन 136 रन पर 19वें ओवर में टीम आउट हो गई।
बॉलिंग में वाइपर्स का दबदबा
डेजर्ट वाइपर्स के लिए नसीम शाह और डेविड पायने ने 3-3 विकेट लिए। उस्मान तारिक और खुजैमा तनवीर ने 2-2 विकेट चटकाए।
इतिहास रचा डेजर्ट वाइपर्स ने
2010 के बाद यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी किसी लीग के फाइनल में हारी है। उस साल टीम को आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत के साथ डेजर्ट वाइपर्स ने ILT20 में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा दिया।