Tuesday, January 6

नशे में धुत ऑटो चालक का अजीब ड्रामा पकड़े जाने पर पुलिस को सांप दिखाकर डराया, वीडियो हुआ वायरल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

हैदराबाद।

शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हैदराबाद में एक चौंकाने और दिलचस्प घटना सामने आई है। चंद्रायनगुट्टा इलाके में पकड़े गए एक ऑटो रिक्शा चालक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए सांप निकालकर पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि वह सांप मरा हुआ और विषरहित था।

 

चौराहे पर बना तमाशा, जुटी भीड़

 

घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे चंद्रायनगुट्टा चौराहे पर हुई। वीकेंड ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत यातायात पुलिस ने ऑटो चालक सैयद इरफान (23) को रोका। जांच में उसके रक्त में अल्कोहल की मात्रा 110 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर पाई गई, जबकि कानूनी सीमा केवल 30 मिलीग्राम है।

 

वाहन जब्ती के बाद भड़का चालक

 

पुलिस ने नियमों के तहत ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया और चालक से वाहन से अपना सामान निकालने को कहा। इसी दौरान इरफान ने अचानक ऑटो से एक सांप निकाला, उसे हाथ में लपेटा और पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ते हुए धमकी देने लगा कि यदि उसे छोड़ा नहीं गया तो वह सांप छोड़ देगा।

 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में चालक सांप को घुमाते हुए पुलिसकर्मियों को डराने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

 

मरा हुआ निकला सांप

 

चंद्रायनगुट्टा (कानून व्यवस्था) के इंस्पेक्टर आर. गोपी ने बताया कि बाद में जांच में सामने आया कि सांप मरा हुआ था। चालक ने पूछताछ में बताया कि उसे यह सांप दिन में पहले बहादुरपुरा इलाके में सड़क किनारे मिला था, जिसे वह ऑटो में रखकर घूम रहा था।

 

पुलिस ने किया हिरासत में

 

घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे पहाड़ीशरीफ इलाके से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, इरफान पेशे से रसोइया और ऑटो चालक है। उसके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने और पुलिस को धमकाने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।

 

पुलिस की अपील

 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न करें। इस तरह की हरकतें न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती हैं।

 

 

Leave a Reply