Tuesday, January 6

मोदीनगर में सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर हंगामा पुलिस के सामने महिला की दबंगई, वायरल वीडियो में धमकी देती दिखी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

 

गाजियाबाद।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर से सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर दबंगई और धमकी का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में खुलेआम धमकी देती नजर आ रही है। मामला मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी रोड का बताया जा रहा है।

 

घर के गेट के सामने कार खड़ी करने पर भड़का विवाद

 

जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 को निवाड़ी रोड स्थित बिजली सब स्टेशन के सामने रहने वाले अभिषेक नेहरा जब अपने घर पहुंचे तो उनके मुख्य द्वार के सामने एक कार खड़ी थी, जिससे घर में प्रवेश का रास्ता बाधित हो रहा था। अभिषेक ने जब कार हटाने को कहा, तो कार सवार महिला भड़क गई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी।

 

खुद को वकील बताकर दी धमकी

 

पीड़ित का आरोप है कि महिला ने खुद को वकील बताते हुए हंगामा किया। महिला के साथ मौजूद दो लोग पुलिस की वर्दी में थे, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। करीब 20 मिनट तक सड़क पर हंगामा चलता रहा।

 

पुलिस भी रही मौके पर मौजूद

 

विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वायरल वीडियो में महिला पुलिस के सामने ही धमकी देती दिखाई दे रही है। हालांकि, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता।

 

थाने में दर्ज हुईं परस्पर शिकायतें

 

अभिषेक नेहरा का आरोप है कि हंगामे के बाद महिला और उसके साथ मौजूद लोग निवाड़ी थाने पहुंचे और उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस कमिश्नर, डीसीपी ग्रामीण और एसीपी मोदीनगर को पत्र भी सौंपा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि वायरल वीडियो 21 दिसंबर का है। दोनों पक्षों की ओर से दर्ज शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply