
मुजफ्फरनगर।
दिल्ली–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार साल का मासूम जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। यह दर्दनाक हादसा जानसठ फ्लाईओवर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
तेज टक्कर में उजड़ा पूरा परिवार
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जड़ौदा गांव निवासी सोनू (35) अपनी पत्नी राधिका (30), 10 वर्षीय बेटी रिया और चार साल के बेटे काला के साथ बाइक से देहरादून की ओर से गांव लौट रहे थे। रात के समय जानसठ फ्लाईओवर पर अचानक बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल में तीन को मृत घोषित किया गया
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल राधिका और रिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार साल के बेटे काला की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे भोपा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव में पसरा मातम, परिजन बेसुध
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से जड़ौदा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार सोनू मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और बच्चों की पढ़ाई को लेकर बेहद सजग था। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
राज्यमंत्री ने जताया शोक, मदद का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।