
मुंबई, 12 नवम्बर। टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते का एपिसोड रोमांच और ड्रामे से भरपूर रहा। शो में पहली बार दर्शकों को घर के अंदर बुलाया गया, जिन्होंने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट दिए। जनता की वोटिंग से जहां दो सदस्य कैप्टेंसी की रेस में शामिल हुए, वहीं एक सदस्य को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
फैंस की एंट्री से गूंजा बिग बॉस हाउस
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एसेम्बली रूम में बुलाकर घोषणा की कि इस बार जनता खुद तय करेगी कि कौन बनेगा कैप्टन और कौन होगा बेघर। इस घोषणा के बाद घरवालों में तनाव साफ झलकने लगा। तीन टीमों के बीच हुए कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और शहबाज अहमद की टीमों ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
ऑडियंस ने किया मस्तीभरा ट्रोलिंग से भरा इंटरेक्शन
फैंस के सामने परफॉर्मेंस के दौरान गौरव खन्ना ने जोश भरे डायलॉग बोले—“डराती है दुनिया, डर जाने का नहीं, खाली हाथ बिना ट्रॉफी के घर जाने का नहीं।” वहीं तान्या मित्तल, कुनिका और फरहाना जब दर्शकों से इमोशनल अपील कर रही थीं, तो ऑडियंस ने उन्हें चुटीले जवाबों से ट्रोल कर दिया।
कुनिका जब बोलीं, “मैं किसी की बुराई नहीं करूंगी,” तो बाकी घरवाले और दर्शक हंस पड़े, जिससे उन्हें बोलना ही बंद करना पड़ा। शहबाज ने दर्शकों को मजाकिया अंदाज़ में कहा, “अगर वोट नहीं देनी तो क्यूआर कोड दे दूं, पैसे डाल दो वहां पर!” इस पर दर्शक ठहाकों से गूंज उठे।
मृदुल तिवारी हुए एलिमिनेट, गौरव और शहबाज की बल्ले-बल्ले
वोटिंग के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें गौरव खन्ना और शहबाज को सबसे अधिक वोट मिले और वे इस हफ्ते के कैप्टेंसी दावेदार बने। वहीं, मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर से बेघर कर दिया गया।
तान्या और कुनिका बनीं मज़ाक का केंद्र
फैंस ने न सिर्फ वोटिंग की बल्कि अपने फेवरेट्स को लेकर जमकर रिएक्शन भी दिए। तान्या और कुनिका की परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने खिल्ली उड़ाई और उनकी बातों पर हंसी-मज़ाक किया, जिससे घर का माहौल हल्का लेकिन विवादों से भर गया।
शो के आगे क्या होगा?
अब देखना दिलचस्प होगा कि गौरव और शहबाज में से कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन और मृदुल की विदाई के बाद किस पर आएगी नॉमिनेशन की तलवार।