Tuesday, December 30

यात्री से मारपीट करने वाला पायलट गिरफ्तार, एयरलाइन ने पहले ही किया था ऑफ ड्यूटी

 

This slideshow requires JavaScript.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक हवाई यात्री से मारपीट के मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पायलट ने एक यात्री को उसकी सात वर्षीय बेटी के सामने पीटा, जिससे यात्री की नाक की हड्डी टूट गई। हालांकि मामला जमानती धाराओं के तहत होने के कारण कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी गई।

 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित यात्री अंकित दीवान की लिखित शिकायत पर एयरपोर्ट थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 126 और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपी एयर इंडिया एक्सप्रेस का ऑफ-ड्यूटी पायलट था और उसी ने कथित तौर पर यह हमला किया।

 

घटना के बाद पीड़ित ने अपनी चोटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दिल्ली एयरपोर्ट लिमिटेड और एयरपोर्ट पुलिस को शिकायत सौंपी थी। मामले के सामने आते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को तत्काल प्रभाव से ऑफ ड्यूटी कर दिया और जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही। एयरलाइन ने इस घटना पर खेद भी व्यक्त किया था।

 

एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के CCTV फुटेज की जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है, साथ ही मौके पर मौजूद CISF कर्मियों से भी पूछताछ की गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।

 

 

Leave a Reply