
इंग्लैंड के लिए खेले भारतीय मूल के सिख स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। पनेसर ने कहा कि गिल में लापरवाह शॉट्स खेलने की आदत है और उनमें विराट कोहली जैसी ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनने की तेजी और क्षमता नहीं है।
पनेसर ने ANI से बातचीत में कहा, “शुभमन आत्मसंतुष्ट क्रिकेटर हैं। उनमें टैलेंट है, लेकिन वे खेल की शुरुआत में लापरवाह शॉट्स खेलते हैं। विराट कोहली की सभी फॉर्मेट में आक्रामकता साफ दिखती थी, गिल ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए वे सभी फॉर्मेट में कप्तान नहीं बन सकते।”
टीम इंडिया को टेस्ट में कोहली की कमी खल रही
पनेसर ने टेस्ट टीम की कमजोरी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया वनडे और टी20 में विराट कोहली के बिना मैनेज कर सकती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी गैरमौजूदगी टीम की तीव्रता को प्रभावित कर रही है। पनेसर ने यह भी बताया कि जब टीम के तीन बड़े खिलाड़ी रिटायर होते हैं, तो उनकी जगह लेने वाले क्रिकेटरों को तैयार करना मुश्किल होता है।
गौतम गंभीर को रेड-बॉल क्रिकेट में सीखने की जरूरत
पनेसर ने गौतम गंभीर की व्हाइट-बॉल क्रिकेट कोच के रूप में तारीफ की, लेकिन रेड-बॉल (टेस्ट) क्रिकेट में उन्हें और अनुभव की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि गंभीर को रणजी ट्रॉफी में कोचिंग दे चुके अन्य विशेषज्ञों से सीखना चाहिए ताकि रेड-बॉल क्रिकेट में टीम को बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके।
IPL कॉन्ट्रैक्ट ने युवाओं की प्राथमिकता बदल दी
पनेसर ने कहा कि युवा क्रिकेटरों की नजर अब चार दिन के फर्स्ट क्लास मैचों या टेस्ट मैच खेलने से ज्यादा IPL और टी20 कॉन्ट्रैक्ट पर है। इसके चलते खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में पूरी मेहनत नहीं कर रहे और टीम इंडिया को विदेशी धरती पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मोंटी पनेसर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे खराब साल देखा है और विदेशी सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।