Wednesday, January 14

‘धुरंधर पार्ट 2’ में 50 गुना अधिक एक्शन और रोमांच, ‘डोंगा’ नवीन कौशिक ने दिए रोमांचक हिंट

फिल्म धुरंधर का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुका है और अब फैंस बेसब्री से धुरंधर पार्ट 2’ का इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में एक्शन, मिस्ट्री और रोमांच 50 गुना अधिक होने वाला है, ऐसा दावा फिल्म में रहमान डकैत के गैंग मेंबर डोंगा का किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक ने किया है।

This slideshow requires JavaScript.

रणवीर सिंह का किरदार इस बार होगाघातक
पहले पार्ट में हमज़ा के किरदार को ‘घायल’ दिखाया गया था, वहीं सीक्वल में वह ल्यारी के अंडरवर्ल्ड पर राज करने के लिए तैयार है। कहानी में उनका सामना पाकिस्‍तान की खूफिया एजेंसी ISI के नापाक मंसूबों से होगा। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सेटअप और सीन इतने रियलिस्टिक हैं कि कलाकार भी चौंक गए।

नवीन कौशिक ने बताया टॉर्चर सीन का अनुभव
फिल्म में अर्जुन रामपाल के टॉर्चर सीन ने सेट पर सभी की रूह कांपा दी। नवीन कौशिक ने कहा, स्क्रिप्ट पढ़ी थी लेकिन शूटिंग के दौरान वहां नहीं था। जब देखा, तो बस यही सोचा कियह अलाउ हो गया?’ वह सीन कमाल का है।

थाईलैंड में बनी पूरी ल्यारी टाउनशिप
नवीन ने बताया कि थाईलैंड में फिल्म के लिए ल्यारी की टाउनशिप बनाई गई थी, जिसमें सभी दुकानें, घर और गलियां शामिल थीं। 40 दिनों तक पूरा क्रू वहीं रहा और फिल्म की हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए सेट को रीयलिस्टिक बनाया गया।

बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रहीधुरंधर
280 करोड़ के बजट में बनी ‘धुरंधर’ ने 18 दिनों में 572.25 करोड़ रुपये नेट और वर्ल्डवाइड 876.50 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन कर लिया। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन भी हैं।

रिलीज डेट और टक्कर
‘धुरंधर पार्ट 2’ अगले साल ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म KGF फेम यश कीटॉक्सिक से टक्कर लेगी।

फिल्म के फैंस के लिए यह निश्चित रूप से एक्शन और रोमांच से भरपूर अनुभव होने वाला है।

 

Leave a Reply