Tuesday, December 23

AI ने अमिताभ, दिलीप कुमार और फिरोज खान को दिया Gen-Z लुक, धर्मेंद्र को देखकर छिड़ी बहस

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई, 23 दिसंबर 2025: डिजिटल युग में AI का इस्तेमाल अब फिल्मों और सोशल मीडिया दोनों जगह तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में एक सोशल मीडिया अकाउंट ने बॉलीवुड के दिग्गज सितारों—अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार, फिरोज खान, संजय दत्त और कई अन्य—को Gen-Z अवतार में दिखाया, जिससे इंटरनेट पर खूब चर्चा छिड़ गई।

इस वीडियो और रील में मनोज कुमार, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिन्हा, राज कुमार, राकेश रोशन, एनटी रामाराव, अशोक कुमार, देव आनंद, जैकी श्रॉफ, महमूद, सुनील दत्त, अनिल कपूर, कादर खान, राजेश खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, संजीव कुमार, पृथ्वीराज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, जितेंद्र, विनोद खन्ना और नाना पाटेकर के यंग अवतार दिखाई दिए।

फैंस की प्रतिक्रिया भी मिली-जुली रही। कई लोगों ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के अवतार को लेकर बहस की, कुछ ने कहा कि AI ने धर्मेंद्र की असली छवि को सही ढंग से पेश नहीं किया। वहीं, दिलीप कुमार और फिरोज खान के Gen-Z अवतार को सबसे ज्यादा तारीफ मिली। एक यूजर ने लिखा, राज बब्बर और फिरोज खान बिल्कुल असली जैसे लग रहे थे। वहीं एक और ने कहा, भगवान ने अब ऐसे खूबसूरत मर्द बनाना बंद कर दिया।

हालांकि इस तरह की क्रिएटिविटी सराहनीय है, लेकिन AI के दुरुपयोग को लेकर कई स्टार्स सतर्क हो गए हैं। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, करण जौहर और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार अब अपने राइट्स की कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि उनकी छवि का दुरुपयोग न हो।

 

Leave a Reply